
बारासात : बारासात के दक्षिणपाड़ा निवासी टोटो ड्राइवर शंभू मल्लिक ने बारासात थाने पर शिकायत नहीं लेने का आरोप लगाया है। शंभू का आरोप है कि उसके इलाके में पिछले कुछ दिनों से चोरी की घटनाएं हो रही हैं। गुरुवार की देर रात उसके घर के सामने खड़ी उसकी टोटो की दो बैटरी भी चोरों ने चुरा लिया है। बैटरी चोरी होने से वह काम नहीं कर पायेगा यही कारण है कि अपनी चीज को अविलंब खोजने की गुहार लगाने के लिए वह थाने पहुंचा था मगर पुलिस ने उसकी शिकायत दर्ज नहीं की। पुलिस ने उसे कहा कि वह पहले अपनी ओर से चोरी की बात का पता लगायेंगे फिर शिकायत दर्ज करवायी जायेगी मगर शंभू का कहना है कि उसके छोटे से मामले में पुलिस ने गैर जिम्मेदारी दिखायी है मगर प्रशासन को यह सोचना चाहिए की हजारों की बैटरी की चोरी होने से उनका काम ठप पड़ गया है।