
कोलकाता : पश्चिम बंगाल प्रदेश कांग्रेस कमिटी के कोषाध्यक्ष व पार्षद संतोष पाठक, प. बं युवा कमिटी के अध्यक्ष सादाब खान और महेश शर्मा के निर्देशनुशार बड़ाबाजार जिला युवा काँग्रेस कमिटी के तत्वावधान में अध्यक्ष पंकज सोनकर के नेतृत्व में केंद्र और राज्य सरकार की जनविरोधी नीति एवं कृषि काला कानून के प्रतिवाद में नेताजी सुभाष रोड स्थित गलेंडर हाउस के निकट नुक्कड़ सभा का आयोजन किया गया। सभा में प्रदेश कांग्रेस कमिटी के सचिव घनश्याम मिश्रा, बड़ाबाजार जिला कांग्रेस कमिटी के महासचिव प्रतीक तिवारी, 45 वार्ड के अध्यक्ष कालीनाथ सिंह, विकास सिंह, गौरव रेखी, संजीव शर्मा, सचिन सिंह, विनोद दूबे, सनी सिंह, अंजनी दुबे, विनीत दीक्षित, मो:हुसैन, अमित तिवारी, फुरकान, राकेश साव, कुणाल चतुर्वेदी, परमा सोनकर, शिवाय तिवारी, आमिर अली, राशिद सोलंकी व अन्य कार्यकर्ता उपस्थित थे।