
तृणमूल छात्र परिषद की अनोखी पहल
सन्मार्ग संवाददाता
कोलकाता : 2021 के विधानसभा चुनाव में तृणमूल कांग्रेस का चेहरा ममता बनर्जी रहीं लेकिन पार्टी की कमान पूरी तरह अभिषेक बंद्योपाध्याय ने संभाली थी। तृणमूल के युवराज अभिषेक बंद्योपाध्याय के कंधों पर अब पार्टी की नयी जिम्मेदारियां हैं, जिसे वह बखूबी निभा भी रहे हैं। इस नयी पारी को तृणमूल छात्र परिषद की ओर से गाने में तब्दील किया गया है। ‘बांग्ला युवराज’ यह गीत सोशल मीडिया पर वायरल हो चुका है। जल्द इसे कॉलर ट्यून बनाया जाएगा। जानकारी के अनुसार किसी भी नेटवर्क में इस कॉलर ट्यून को यूजर इस्तेमाल कर सकते हैं।