
बनगांव : नकली नोट व हथियार के साथ बनगांव के गायघाटा थाने की पुलिस ने कुख्यात जहांगीर मंडल को गिरफ्तार कर लिया है। वह मादक और हथियार तस्करी के काम में भी लिप्त बताया जाता है जिस कारण पुलिस को उसकी कई दिनों से तलाश थी। बताया गया है कि अभियुक्त जहांगीर दोगाछिया इलाके का निवासी है। पुलिस ने इलाके में उसके होने की खबर पाकर सोमवार की रात ही दोगाछिया इलाके में अभियान चलाया और अभियुक्त को गिरफ्तार कर लिया। उसके पास से पुलिस ने 1 लाख नकली रुपये बरामद किये। बरामद रुपयों में 200 और 500 के नोट थे। साथ ही उसके पास से 2 रिवॉल्वर व गोलियां भी बरामद की गयी हैं।