
कोलकाता : पूर्व रेलवे की ओर से बंडेल स्टेशन में किये जाने वाले विश्व के सबसे बड़े इलेक्ट्रोनिक इंटरलॉकिंग सिस्टम का आज से ट्रायल किया जायेगा। इसके कारण बंडेल से मोगरा के बीच ट्रेनों की आवाजाही बंद रहेगी। ऐसे में आम लोगों को और परेशानी हो सकती है। पूर्व रेलवे ने रेलवे लाइन पर काम करने के लिए कई ट्रेनों को रद्द करने का फैसला किया है। इससे आज से लेकर 30 मई तक बंडेल जंक्शन बंद होगा। इस बारे में पूर्व रेलवे के मुख्य जनसम्पर्क अधिकारी एकलव्य चक्रवर्ती ने कहा कि इस दौरान आखिरी लोकल ट्रेन 27 मई को दोपहर 12.30 बजे हावड़ा से बर्दवान के लिए रवाना होगी। हावड़ा के लिए आखिरी बर्दवान लोकल दोपहर 12.25 बजे रवाना होगी। इस दिन 41 मेल एक्सप्रेस रद्द होगी। लोकल ट्रेनों के साथ-साथ एक्सप्रेस ट्रेनों के शेड्यूल में भी काफी बदलाव किया गया है।