
डीजीसीए का अहम सवाल
सन्मार्ग संवाददाता
कोलकाता : अंडाल एयरपोर्ट पर एयर टर्बुलेंस में फंसे स्पाइस जेट की उड़ान की छानबीन में डीजीसीए की टीम को एक अहम जानकारी हाथ लगी है। डीजीसीए की टीम को मौसम विभाग ने बताया कि उस दिन मौसम खराब रहेगा, इसकी जानकारी सुबह में ही एयरपोर्ट को बता दी गयी थी। ऐसे में अगर कोई यह बहाना बनाता है कि उसे मौसम का सही आकलन नहीं था तो यह गलत होगा। इसके बाद डीजीसीए अब कड़ी कार्रवाई के मूड में है। पहले इन सभी का बयान ले रही है ताकि यह खुलासा हो सके कि आखिर यह घटना घटी कैसे ? मुम्बई से दुर्गापुर आ रहे यात्रियों में कई घायल हो गये थे, जो कि काफी चिंता की बात है। इस मौसम में एयर टर्बुलेंस होना आम बात है, लेकिन इस तरीके से यात्रियों का घायल होना या फिर प्लेन का इतना अधिक हिलना कि केबिन लगेज की बारिश लोगों पर होने लगे, यह काफी आश्चर्य की बात है। स्पाइसजेट की उड़ान को स्थानीय तूफान काल बैसाखी का सामना करना पड़ा था। इसे नॉरवेस्टर्स के नाम से भी जाना जाता है। इससे तेज हवाओं और मूसलाधार बारिश होती है, अक्सर इस तरह के मौसम में पायलट सावधानी बरतते हैं लेकिन इस मामले में ऐसा क्या हुआ कि पायलट ने बिना सोचे समझे उड़ान की लैंडिंग का फैसला लिया?
यह होता है एयर टर्बुलेंसएयर टर्बुलेंस एक ऐसी स्थिति है जब बादलों से होकर विमान को गुजरना पड़ता है। इसकी वजह से विमान को हल्के झटके महसूस होते है लेकिन इससे यात्रियों को कोई खतरा नहीं होता। हवा में टर्बुलेंस को हल्के, मध्यम, गंभीर या एक्सट्रीम टर्बुलेंस में बांटा जाता है। हालांकि विमान के भीतर यात्रियों को सीट बेल्ट बांधने के निर्देश जारी कर दिये जाते हैं। अक्सर इस मौसम में उड़ानों को इससे होकर जाना पड़ता है लेकिन इतना नुकसान अभी तक किसी उड़ान को नहीं उठाना पड़ा था।