
जामुड़िया : आसनसोल के सांसद सह केंद्रीय राज्यमंत्री बाबुल सुप्रियो शुक्रवार को आसनसोल से कोलकाता जाते समय बाल-बाल बच गये। उनके काफिले में चल रहे एक वाहन को एक बुलेरो ने टक्कर मार दी। इस घटना में बाबुल सुप्रियो के निजी सचिव धर्मेंद्र कौशल को हल्की चोट लगी है। यह घटना शुक्रवार शाम लगभग 6.30 बजे जामुड़िया थाना के एनएच-2 पर स्थित सातग्राम फाटक के करीब नॉर्थबुक मोड़ के पास घटी है। विस्तृत खबर पढ़े कल के सन्मार्ग में।