
कांचरापाड़ा : कांचरापाड़ा के वर्कशॉप रोड शिवानी बस स्टैंड के सामने शुक्रवार की दोपहर टोटो में सवार एक व्यक्ति ने ब्लेड से अपने गले की नली काट ली। उसको छटपटाता देख टोटो ड्राइवर ने अपने आसपास के लोगों को भी बुलाया और उसे तुरंत कल्याणी के जेएनएम अस्पताल पहुंचाया जहां उसकी अवस्था गंभीर बताई जा रही है। उस व्यक्ति का नाम दीपू साव बताया गया है जो कि भाटपाड़ा के 35 नंबर वार्ड इलाके का निवासी है। किसी काम से इस दिन कांचरापाड़ा आया हुआ था और टोटो से कहीं जा रहा था कि तभी अचानक उसने इस तरह से आत्महत्या की कोशिश की।