
जगदल : जगदल थाना अंतर्गत श्यामनगर के आतपुर निवासी तृणमूल कर्मी काजल दे ने जय श्रीराम के बदले जय बांग्ला बोलने पर उस पर बंदूक के बट से हमला करने का आरोप स्थानीय भाजपा कर्मियों पर लगाया है। काजल ने इस बाबत जगदल थाने में शिकायत भी दर्ज करवायी है। उसने बताया कि गुरुवार को आतपुर में एटीएम से पैसे निकालकर जब वह घर लौट रहा था तभी मोटरसाइकिल पर 2 युवक उसके सामने आकर खड़े हो गये। उन्होंने उससे जय श्रीराम कहने को कहा, जिस पर उत्तर में उसने जय बांग्ला कहा तो अभियुक्त उस पर पिल पड़े। उसका सिर फोड़ दिया और उसे पीटा हालांकि जब इलाके के लोग वहां इकट्ठे होने लगे तो वे अभियुक्त भाग निकले।