
कोलकाता : 10 जून से शुरू होगा विधानसभा का सत्र। लाए जाएंगे 6 बिल। परिषदीय दल के मंत्री पार्थ चटर्जी ने बताया कि सभी संशोधित बिल शिक्षा से संबंधित होंगे। विपक्ष की हिस्सेदारी सत्र में कैसी होगी, प्रश्न उत्तर का मौका मिलेगा कि नहीं, इन सब की जानकारी अध्यक्ष विमान बनर्जी देंगे। इसके अलावा सत्र कब तक चलेगा यह बीए कमेटी में तय किया जाएगा।