
कोलकाताः अर्पिता मुखर्जी को दूसरी बार जोका के ईएसआई अस्पताल ले जाया गया। शनिवार को गिरफ्तारी के बाद तीन घंटे तक ईएसआई अस्पताल में उनकी सेहत की जांच की गयी थी। रविवार की सुबह दोबारा अर्पिता को ईएसआई अस्पताल ले जाया गया है। स्वास्थ्य की जांच कराने के बाद अर्पिता को रविवार को ही कोर्ट ले जाया जायेगा।
शनिवार की शाम अर्पिता मुखर्जी को उनके फ्लैट से गिरफ्तार किया गया था। ईडी ने शुक्रवार की रात से उनके फ्लैट में तलाशी अभियान चलाया। इस छापेमारी में ईडी के अधिकारियों ने उनके फ्लैट से 21 करोड़ रुपये नकद, 20 मोबाइल फोन, लाखों रुपये के गहने और बहुत सारे जरूरी दस्तावेज बरामद किये। इसी के बाद उन्हें गिरफ्तार किया गया।
सूत्रों ने बताया, शनिवार की रात ईएसआई अस्पताल से उनकी सेहत की जांच करवाने के बाद उन्हें सीजीओ कॉमप्लेक्स ले जाया गया था। ईडी के अधिकारियों ने शनिवार की सारी रात उनसे पूछताछ की। रविवार की सुबह उनके स्वास्थ्य की जांच के लिए उन्हें दोबारा जोका के ईएसआई अस्पताल ले जाया गया।