
कोलकाता : बंगाल के चर्चित शिक्षा भर्ती घोटाले की जांच की आंच अब राज्य सरकार तक पहुंचती नजर आ रही है। इसका पहला शिकार मंत्री पार्थ चटर्जी हुए है। उनकी करीबी माने जाने वाली अर्पिता मुखर्जी के घर पर ईडी ने छापेमारी की तो करीब 21 करोड़ कैश बरामद हुए। इस घटना के बाद से ईडी ने पार्थ चटर्जी को गिरफ्तार और अर्पिता को हिरासत में लिया है। अर्पिता मुखर्जी को पार्थ चटर्जी का बेहद करीबी बताया जा रहा है। ऐसे में लोग तरह तरह के कयास लगा रहा है कि अर्पिता ही वह शख्स है जो इस घोटाले के राज का हर एक पन्ना खोल सकती है तो दूसरी तरफ यह भी कहा जा रहा है कि वह इन सबसे बीच सिर्फ मोहरा बन रही है।