
सुरक्षा के मामले में विचार करने को राज्य सरकार से अनुरोध
सन्मार्ग संवाददाता
कोलकाता : सांसद अर्जुन सिंह को हाई कोर्ट से कोई राहत नहीं मिल पायी। केंद्र सरकार के गृह मंत्रालय ने उन्हें अभी तक दी जा रही जेड प्लस की सुरक्षा वापस ले ली है। इसके खिलाफ उन्होंने रिट दायर की है। जस्टिस मौसमी भट्टाचार्या ने शुक्रवार को इस मामले की सुनवायी करते हुए कई दिलचस्प सवालों का जवाब जानना चाहा। सुरक्षा के मामले में कोई अंतरिम आदेश देने से इनकार करते हुए राज्य सरकार से इस पर विचार करने का अनुरोध किया।
एडवोकेट मृणालिनी मजुमदार ने यह जानकारी देते हुए बताया कि जस्टिस भट्टाचार्या ने इस मामले में केंद्र सरकार के गृह मंत्रालय और राज्य सरकार को जवाब देने का आदेश दिया है। इस मामले की संवेदनशीलता के मद्देनजर इसकी अगली सुनवायी 20 जुलाई को की जाने का आदेश दिया है।