
कोलकाता : प्राइमरी टेट के मामले की सीबीआई जांच के आदेश के खिलाफ जस्टिस सुब्रत तालुकदार के डिविजन बेंच में अपील की गई है। जस्टिस अभिजीत गंगोपाध्याय ने आदेश दिया है कि प्राइमरी टेट में 269 अध्यापकों की नियुक्ति के मामले की जांच सीबीआई करेगी। इन्हें एक-एक नंबर अतिरिक्त दे कर इनकी नियुक्ति की गई है। इसके साथ ही पैसे ले कर नौकरी दिलाने के मामले में सामने आए रंजन के खिलाफ भी सीबीआई को जांच करने का आदेश दिया है। जस्टिस तालुकदार के डिविजन बेंच में सोमवार को इसकी सुनवायी होगी।