
कोलकाता : तृणमूल नेता अनुव्रत मंडल एक बार फिर अस्पताल में है। बुधवार की देर रात सीने में दर्द की शिकायत के बाद डॉक्टरों से परामर्श लिया गया। उसके बाद आज सुबह अनुव्रत बाइपास स्थित एक बेसरकारी अस्पताल में पहुंचे। फिलहाल वे डॉक्टरों की देखरेख में हैं। कई शारीरिक टेस्ट हुए हैं, रिपोर्ट के बाद आगे का फैसला डॉक्टर लेंगे।