
पानीहाटी : पानीहाटी नगरपालिका के 8 नंबर वार्ड के दिवंगत पार्षद अनुपम दत्त की पत्नी मिनाक्षी दत्ता उनकी मौत के बाद राजनीति में सक्रिय हैं। उन्होंने पार्टी की ओर से वार्ड संगठन के दिये गये कार्यों को भी संभाला है। यही कारण हैं कि इस वार्ड में उप चुनाव की घोषणा के बाद वे उम्मीद कर रही हैं कि उन्हें यहां काम करने का मौका मिलेगा। बुधवार को संवाददाताओं के सामने अपनी बात रखते हुए मिनाक्षी ने कहा कि अगर पार्टी उन्हें चुनाव लड़ने का मौका देती है तो यहां भारी मतों से जीतने के लिए वे जान लगा देंगी। साथ ही उन्होंने कहा कि वे अपने पति और दिवंगत पार्षद के वार्डवासियों से किये गये हर एक वादे को पूरा करेंगी।