
कोलकाताः पश्चिम बंगाल में बहुचर्चित मवेशी और कोयला तस्करी के साथ-साथ चुनावी हिंसा मामले में कथित तौर पर संलिप्त बीरभूम जिला तृणमूल अध्यक्ष अनुब्रत मंडल की गिरफ्तारी की कोशिश में केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो की टीम जुट गई है। इन मामलों में छह बार समन किए जाने के बावजूद मंडल केंद्रीय एजेंसी के दफ्तर में पूछताछ के लिए नहीं गए हैं। 17 दिनों तक एसएसकेएम अस्पताल में रहने के बाद वह घर लौट आए हैं लेकिन अभी भी उनके अधिवक्ता सीबीआई को लिखें पत्र के जरिए लगातार दावा कर रहे हैं जी मंडल बीमार हैं और केंद्रीय एजेंसी के पास पूछताछ के लिए नहीं आ सकते।