
कोलकाता : गुरुवार को पर्णश्री इलाके की निवासी एक महिला की डेंगू से मौत हो गई। मृतका का नाम पारोमिता पाल (36) था। महिला कोलकाता नगर निगम के 121 नंबर वार्ड की निवासी थी। जानकारी के मुताबिक ज्वर के बाद महिला को आर.जी कर मेडिकल कॉलेज व अस्पताल में भर्ती करवाया गया था। अस्पताल में इलाज के दौरान गुरुवार को उसने दम तोड़ दिया।
मरने वालों की संख्या 26 पार
बता दें कि महानगर में डेंगू से मरने वालों की संख्या 26 से अधिक पहुंच चुकी हैं। हालांकि स्वास्थ विभाग की ओर से इसकी सटीक जानकारी तक नहीं मिल पा रही है। अब तक डेंगू के मामले 60,000 से अधिक पहुंच चुके हैं। गौरतलब है कि हाल ही में दो बच्चों की भी मौत डेंगू से हुई हैं।
डेंगू पर शिकंजा के लिए श्रीरामपुर में उड़ा ड्रोन
डेंगू के डंक से गयी मासूम की जान के बाद हुगली जिला प्रशासन अब हरकत में आया है। शुक्रवार को श्रीरामपुर में डेंगू का पता लगाने के लिए ड्रोन उड़ाया गया। इसके साथ ही विभिन्न इलाकों में डेंगू रोकथाम के उपाय किए गए। श्रीरामपुर के एसडीओ तनय दे सरकार अपनी टीम के साथ इलाके में निकले थे तथा ड्रोन के कैमरे से इलाके का एरियल सर्वे किया। दूसरी तरफ श्रीरामपुर नगरपालिका के चेयरमैन अमिय मुखर्जी भी अलर्ट मोड पर दिखे।