
सन्मार्ग संवाददाता
कोलकाता : न्यू अलीपुर ड्रग्स तस्करी कांड में पुलिस ने भाजपा नेता राकेश सिंह के एक और करीबी को न्यू टाउन इलाके से गिरफ्तार किया है। अभियुक्त का नाम आर्यन देव सिंह (42) है। वह न्यू अलीपुर के सोमनाथ लाहिड़ी लेन का रहनेवाला है। पुलिस ने जांच में पाया है कि जिस दिन पामेला गोस्वामी को गिरफ्तार किया गया था उसी दिन आर्यन देव सिंह के माध्यम से राकेश ने पुलिस को पामेला के कार में कोकीन होने की सूचना दी थी। इस मामले में अमृत सिंह को लेकर पहले से ही एक पेंच बना हुआ है। वह किस तरह पुलिस की आंखों के सामने से भाग निकला इसकी जांच चल रही है। लालबाजार का एंटी नारकोटिक्स सेल के अधिकारी न्यू अलीपुर थाने के पुलिस वालों की भूमिका की जांच कर रही है। पुलिस सूत्रों के अनुसार जब पामेला को गिरफ्तार किया गया उसी समय अमृत सिंह स्कूटी से फरार हो गया था। लालबाजार अधिकारियों को शक है कि अमृत का भाजपा का केन्द्रीय नेताओं के साथ संपर्क है। पुलिस के अनुसार इस मामले में अमृत की भूमिका बहुत महत्पूर्ण है।