
पीड़िता के साथ दुष्कर्म की हुई थी कोशिश, शर्म में लगाई आग
मजिस्ट्रेट की उपस्थिती में किशोरी के पोस्टमार्टम का बनाया गया वीडियो
परिवार ने कहा हो सीबीआई जांच
सिलीगुड़ी: जिंदगी मौत से 11 दिनों की लंबी लड़ाई के मयनागुड़ी की 14 वर्षिय किशोरी ने सोमवार सुबह 5 बजे मेडिकल कॉलेज में दम तोड़ दिया। 5 अप्रैल को उसके साथ दुष्कर्म का प्रयास हुआ था। मानसिक दवाब तथा शर्म में आकर उसने खुद को आग लगा लिया था। राज्य पुलिस के प्रति गुस्सा जाहिर करते हुए किशोरी के पिता ने मामले को लेकर सीबीआई जांच की मांग की हैं। किशोरी के पिता ने बताया राज्य पुलिस पर उन्हें कोई भरोसा नहीं हैं। वहीं सोमवार को मेडिकल कॉलेज में किशोरी का पोस्टमार्टम किया गया। परिवार की मांग पर मजिस्ट्रेट की उपस्थिती में किशोरी के पोस्टमार्टम का वीडियोग्राफी भी की गई। परिवार ने आरोपियों के फांसी की सजा की मांग की हैं।वहीं इस घटना के बाद माकपा के प्रदेश सचिव मोहम्मद सलीम तथा जलपाईगुड़ी के भाजपा सांसद डॉ जयंत राय मेडिकल कॉलेज पहुंचे थे। दोनों ही नेताओं ने पीड़ित परिवार से मुलाकात की।
जानकारी मिली है कि किशोरी 60 प्रतिशत तक जल चुकी थी। 11 दिनों से मेडिकल कॉलेज में उसका इलाज चल रहा था। धीरे धीरे किशोरी ठीक हो रही थी। रविवार रात से ही किशोरी की हालत बिगड़ने लगी। रविवार रात से ही किशोरी बेचैन थी। सोमवार सुबह 5 बजे उसकी मौत हो गई।
विस्तृत के लिये देखें कल का सन्मार्ग