
सन्मार्ग संवाददाता
कोलकाता : गोसाबा की सभा में उस समय केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह नहीं पहुंचे थे। मैदान भी उस समय पूरी तरह नहीं भरा था। मंच को सैनिटाइज कर कुर्सियां रखने का काम चल रहा था। इस दौरान अचानक ही लाउडस्पीकर पर पूरे इलाके में अचानक बजने लगा, ‘कन्याश्री मेयेटा आमार होच्छे जोखोन इंजीनियर, बंधु एबार खेला होबे।’ यह गाना अमित शाह की सभा से पहले अचानक बजने लगा तो चारों तरफ हल्ला मच गया। जल्द ही गाने को बंद कर दिया गया, लेकिन तब तक लगभग 16 सेकेंड बीत चुके थे। इसके बाद थोड़ी ही देर में ये सोशल मीडिया पर भी वायरल हो गया।