
कोलकाताः भाजपा सांसद अर्जुन सिंह के तृणमूल में जाने के बाद अब एक और भाजपा नेता ने चर्चा बढा दी है। अनुपम हाजरा ने ट्वीट कर कई मद्दों को लेकर प्रदेश नेतृत्व पर कटाक्ष किया। उन्होंने ट्वीट किया, किसी के पार्टी छोड़ने पर “इससे कोई नुक़सान नहीं होगा” अथवा “महत्व देने से नाराज़” कहकर खुद को सांत्वना ना देकर “कुछ नुक़सान तो हुआ है” मानना ज़रूरी है। क्यों बार बार लोग छोड़ रहे हैं, इसका विश्लेषण करना ज़रूरी है।