
कोलकाता : मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने भाजपा पर निशाना साधते हुए कहा कि मैं अपनी जान दे दूंगी लेकिन बीजेपी को बंगाल को बांटने नहीं दूंगी। उन्होंने आगे कहा कि आप मुझे धमका सकते हैं, मेरे सीने पर बंदूक रख सकते हैं और फिर भी मैं एकजुट बंगाल के लिए लड़ाई जारी रखूंगी। ममता बनर्जी ने अलीपुरद्वार में कहा, ”कुछ लोग मुझे धमकी दे रहे हैं, मैं उनसे नहीं डरती हूं।” बता दें कि रविवार को कामतापुर लिबरेशन ऑर्गेनाइजेशन (KLO) के प्रमुख जीवन सिंह ने वीडियो मैसेज में ममता बनर्जी को चेतावनी दी थी। जीवन सिंह कामतापुर को अलग राज्य बनाने की मांग कर रहे हैं। इसी चेतावनी पर सीएम ममता बनर्जी ने पलटवार किया है।