
सन्मार्ग संवाददाता
कोलकाता : बहूबाजार केे कई मकानों में दरार पड़ने की घटना को लेकर कांग्रेस के वरिष्ठ नेता व सांसद अधीर रंजन चौधरी ने केंद्रीय रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव को पत्र लिखा है। पत्र में उन्होंने कहा है कि मिट्टी के नीचे टनेल बोरिंग मशीन के मूवमेंट के कारण कई घरों में दरारें आयी हैं। ऐसे में उस इलाके के लोग काफी आतंक में जी रहे हैं कि किसी भी समय में उनका घर ढह सकता है। अधीर ने मांग की कि इन हालातों को देखते हुए मामले पर आवश्यक कदम उठायें और घटना पर आकर स्थिति का आकलन करें ताकि मामले की भयावहता समझी जा सके।