
नदिया : चापड़ा के भीमपुर थाना अंतर्गत भांगापाड़ा इलाके की निवासी महसीना बीबी को इलेक्ट्रिक शॉक देकर मार डालने का आरोप उसके पति व ससुरालवालों पर लगा है। मृतक के परिवार ने इसकी शिकायत थाने में दर्ज करवायी है, हालांकि मामले में कोई गिरफ्तारी नहीं हुई है। बताया गया है कि कुछ साल पहले ही पद्ममाला इलाके की निवासी महसीना की शादी भांगापाड़ा के नवाब मंडल से हुई। उनकी मांग के अनुसार सारी चीजें देने के बाद भी महसीना के साथ बुरा बर्ताव व मारपीट की जा रही थी। मृतका के परिवारवालों का आरोप है कि ससुराले उसे मार डालने की धमकी देते थे। इस बीच बुधवार को उन्हें फोन कर बताया गया कि करंट लगने से उसकी मौत हो गयी है। उनका कहना है कि यह कोई हादसा नहीं है बल्कि उसकी हत्या की गयी है अतः पुलिस इस पर कार्रवाई करे।