
कोलकाता : तृणमूल ने पेट्रोल और डीज़ल पर उत्पाद शुल्क क़ो लेक़र केन्द्र सरकार पर निशाना साधा है। तृणमूल युवा क़े राष्ट्रीय प्रेसिडेंट अभिषेक बनर्जी ने शनिवार को ट्वीट किया कि केन्द्र सरकार के पास लोगों के जीवन को बर्बाद करने के अलावा और कुछ बेहतर काम नहीं। उन्होंने पीएम से सवाल पूछा, पेट्रोल और डीजल पर उत्पाद शुल्क़ बढ़ने पर क्या स्पष्टिकरन देंग़े? जो आपकी सरकार आने के बाद क्रमशः 566% – 704% के साथ बढ़ रहे है।