
कोलकाताः पश्चिम बंगाल में अगले साल विधानसभा के चुनाव हैं। जिस वजह से वहां के नेताओं में जुबानी जंग जारी है। हाल ही में मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के करीबी रहे शुभेंदु अधिकारी ने मंत्री पद और टीएमसी से इस्तीफा देते हुए भाजपा का दामन थाम लिया था। जिसके बाद से वो ममता और उनके भतीजे अभिषेक बनर्जी पर हमलावर हैं लेकिन इसी बीच तृणमूल युवा कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष व सांसद अभिषेक बनर्जी ने बहिरागत और शुभेंदु पर निशाना साधते हुए कहा कि बहिरागत चुनाव के बाद भाग जाएंगे और शुभेंदु सबसे बड़े तोलाबाज है।