
सन्मार्ग संवाददाता
कोलकाता : तृणमूल के राष्ट्रीय महासचिव अभिषेक बंद्योपाध्याय अपने मुंबई दौरे के बाद गोवा जाएंगे। सूत्रों की माने तो अभिषेक का गोवा दौरा दिसंबर के दूसरे हफ्ते में होगा। सूत्रों की माने तो 12 दिसंबर को अभिषेक गोवा जाएंगे। अभिषेक को नवंबर में ही गोवा जाना था, वहां अभिषेक के कुछ राजनीतिक कार्यक्रम हैं। सूत्रों ने बताया कि गोवा में पार्टी किस तर्ज पर प्रचार-प्रसार कर रही है उसे लेकर अभिषेक दिशा-निर्देश देंगे। इसके पहले खुद ममता बनर्जी भी गोवा दौरे पर गयी थीं तथा लिएंडर पेस समेत कई जानेमाने लोगों ने तृणमूल का दामन थामा था। मालूम हो कि आने वाले विधानसभा चुनाव में तृणमूल गोवा में चुनाव लड़ने की तैयारी कर रही है।