
कोलकाता : बंगाल की सियासी लड़ाई राम के बाद अब मां दुर्गा पर आ गई है। इस लड़ाई में ममता बनर्जी के भतीजे अभिषेक बनर्जी और बंगाल बीजेपी अध्यक्ष दिलीप घोष आमने-सामने हैं। अभिषेक बनर्जी ने भाजपा पर आरोप लगाया है कि उन्होंने मां दुर्गा का अपमान किया है। साउथ 24 परगना में एक रैली को संबोधित करते हुए अभिषेक बनर्जी ने कहा कि बीजेपी लोग महिलाओं का सम्मान नहीं करते हैं, जिसका जवाब देते हुए दिलीप घोष ने कहा कि तृणमूल मां दुर्गा के नाम पर सियासत कर रही है।