
कोलकाताः महेशतला में स्थानीय लोगों ने आरोप लगाया है कि महिला से रेप कर हत्या का प्रयास किया गया। घटना दक्षिण 24 परगना के महेशतला थाने के महेशतला नगर पालिका के वार्ड 11 के रामपुर फाटिक घाट की है। आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग को लेकर पुलिस वाहनों के आसपास सड़क जाम और विरोध प्रदर्शन ने व्यापक तनाव पैदा कर दिया गया है।