
सन्मार्ग संवाददाता
तमलुक : रविवार को जमाई षष्ठी के दिन अपनी पत्नी को सायकिल पर बिठाकर ससुराल जा रहे व्यक्ति व उसकी पत्नी दोनों की सड़क हादसे में मौत हो गयी। पुलिस व स्थानीय सूत्रों से घटना के बारे में जानकारी मिली कि पूर्व मिदनापुर जिले के तमलुक थाना इलाके के सोयादीघी गांव का रहने वाला गजेंद्र नाथ माईती (50) अपनी पत्नी झरना माईती (43) को सायकिल में बिठाकर अपनी ससुराल खारुई जा रहा था। बताया जाता है कि रास्ते में हल्दिया मेचेदा राजमार्ग संख्या 41 पर तमलुक थाना इलाके के नेताजीनगर के समीप एक तेल टैंकर ने धक्का मार दिया जिसके कारण दोनों पति – पत्नी छिटककर सड़क पर जा गिरे। स्थानीय लोगों की मदद से एनएचआई की एंबूलेंस में दोनों को अस्पताल ले जाया गया लेकिन अस्पताल पहुंचने पर डाक्टरों ने दोनों को मृत घोषित कर दिया।