
बैरकपुर : इच्छापुर राइफल फैक्ट्री के निकट एक पार्क में शुक्रवार की देर रात अचानक आग लगने से हड़कंप मच गया। बताया गया है कि कुछ दिनों पहले ही पार्क में घास छटाई करके रखी गई थी और उसी में अचानक आग लग गई। देखते ही देखते आग ने उस पूरे पार्क को ही चपेट में ले लिया। आग के तेज लपटों को देखते हुए स्थानीय लोगों ने इसकी सूचना पुलिस को दी जिसके बाद नोआपाड़ा थाने की पुलिस ने दमकल को खबर दी। दमकल की छह इंजन के साथ दमकल कर्मियों ने वहां आग बुझाने की कार्यवाही शुरू की है। बताया गया कि सूखी घास में किसी तरह से आग पकड़ ली थी जिसने भयावह रूप ले लिया।