
सन्मार्ग संवादादाता
कोलकाता : हेरोइन तस्करी के आरोप में गिरफ्तार अभियुक्त की निशानदेही पर कोलकाता पुलिस के एसटीएफ अधिकारियों ने 60.97 लाख रुपये जब्त किया है। जोड़ासांको के मो.अनीस खान के ऑफिस से इस रकम की बरामदगी की गई। पुलिस के अनुसार कुछ दिनों पहले पूर्व बर्दवान के रसूलपुर से हेरोइन तस्करी के आरोप में सुनील हावलदार को गिरप्तार किया गया था। उसके पास से पांच किलो हेरोइन बरामद की गई थी। अभियुक्त से पूछताछ के दौरान एसटीएफ अधिकारियों को पता चला कि सुनील ने हेरोइन बेच कर जुटाए गए 60.97 लाख रुपये हवाला के जरिए भेजे जाने के लिए मो.अनीस खान के कार्यालय में जमा कर रखा है। इस उक्त सूचना के आधार पर पुलिस ने छापामारी कर 60.97 लाख रुपये जब्त किया है।