
कोलकाता : बांसद्रोणी थानांतर्गत बांसद्रोणी गवर्नमेंट कॉलोनी में 6 साल की बच्ची का यौन शोषण करने के आरोप में पुलिस ने एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है। अभियुक्त का नाम गौतम हाल्दार (28) है। वह पेशे से रिक्शा चालक है। पुलिस के अनुसार बच्ची की मां ने शिकायत दर्ज करायी कि गुरुवार को पड़ोस में रहनेवाले गौतम ने उसकी बच्ची का कपड़ा उतारकर उसका यौन शोषण किया। महिला की शिकायत पर पुलिस ने अभियुक्त को पकड़ लिया।