
हावड़ा/ओडिशा : गत मंगलवार देर रात ओडिशा के डरिंगबाड़ी में सड़क दुर्घटना में हावड़ा के छह लोगों की मौत हो गई। बताया जाता है कि सभी हावड़ा के उदय नारायण के रहने वाले थे। पुलिस के अनुसार क़रीब 45 लोग एक बस में सवार होकर हावड़ा से वाईज़ैक की और जा रहे थे। तभी ओडिशा पहुँचने के दौरान दरिंगबाढ़ीvमें अचानक बस अनियंत्रित हो गई और पलट गई। इस दौरान छः की मौत हुई और क़रीब 30 से ज़्यादा लोग घायल हो गए।