
मालबाजारः दो वाहनों की आमने सामने की जोरदार टक्कर में 6 लोग घायल हुये है , घायलों को पुलिस व स्थानीय लोगों की मदद से बानरहाट सरकारी हॉस्पिटल पहुंचाया गया है । यह घटना शुक्रवार की देर शाम साढ़े 7 बजे के करीब बानरहाट ब्लॉक के लक्खीपाड़ा चाय बागान से सटे राष्ट्रीय राजमार्ग 31 सी का है । स्थानीय सूत्रों के मुताबिक मालबाजार के तरफ़ से एक वगैनआर कार बानरहाट के तरफ़ से जा रही थी इसी समय विपरीत दिशा से एक मैक्सिमो आ रही थी तभी दोनों वाहनों के बीच जोरदार टक्कर हुआ । टक्कर इतना जबरदस्त था की दोनों वाहनों का आगे का हिस्सा बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गयी जबकि इस हादसे में 6 लोग घायल हुये हैं । घायलों में कई लोगों को गंभीर चोटें आयी है हालांकि खबर लिखें जाने तक घायलों की पहचान अभी तक नहीं हो पायी है । राष्ट्रीय राजमार्ग पर दुर्घटना होने के बाद सड़क के दोनों तरफ़ वाहनों जमावड़ा देखा गया । स्थानीय लोगों का यह मानना है की इस इलाके में ऐसी सड़क दुर्घटना कोई नया बात नहीं है , प्रशासन को इस विषय पर ध्यान देना चाहिए । दूसरी ओर बानरहाट पुलिस दोनों वाहन को अपना कब्जा में लेकर घटना की छानबीन में जुट गयी है ।