
पिकनिक मनाने जा रहे नदिया के 6 लोगों ने गवाई जान
नदियाः नदिया के रानाघाट से पिकनिक मनाने मुर्शिदाबाद जिला के हजारदुआरी जा रहे 6 व्यक्तियों की मृत्यु मंगलवार तड़के सड़क हादसे में हो गई, वहीं 9 व्यक्ति घायल हुए।
बता दें कि रानाघाट थाना के आईसतला से 15 सदस्य बोलोरो पिकअप वैन से पिकनिक करने के लिए रवाना हुए थें। मुर्शिदाबाद के रेजीनगर थाना के दादपुर अंचल में उनकी गाड़ी व लारी के बीच हुए भिड़ंत से हादसा हुआ। उनमें से चार व्यक्तियों की मौत घटनास्थल पर एवं दो की मौत मुर्शिदाबाद मेडिकल कालेज व अस्पताल में हुई।