
गुरुवार की शाम डीजीपी ने किया गांव का दौरा
गांव में लगाया गया सीसीटीवी कैमरा
सन्मार्ग संवाददाता
बीरभूम : गुरुवार को रामपुरहाट के बोगटुई गांव में मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के दौरे के बाद देर शाम डीजीपी मनोज मालवीय के नेतृत्व में भारी संख्या में पुलिस कर्मी घटनास्थल पर पहुंचे। इस दौराना डीजीपी के साथ एसपी बीरभूम नगेन्द्र नाथ त्रिपाठी सहित अन्य पुलिस अधिकारी मौजूद थे। डीजीपी ने खुद गांव में घूमकर वहां की सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया । बोगटुई गांव के पूर्व पाड़ा और पश्चिमपाड़ा के घटनास्थल का दौरा कर उन्होंने पुलिस अधिकारियों को सख्त निर्देश दिया। इस दौरान डीजीपी की उपस्थिति में बोगटुई गांव के विभिन्न जगहों पर पुलिस की ओर से सीसीटीवी कैमरे लगाए गए हैं। सुबह और शाम मिलाकर कुल 54 पुलिस कर्मी गांवकी सुरक्षा व्यवस्था में तैनात रहेंगे। इनका नेतृत्व डीएसपी रैक का एक अधिकारी करेगा। घटना के बाद गांव छोड़कर जा चुके लोगों को वापस गांव आने के लिए पुलिस की तरफ से अपील गयी है। यहां उल्लेखनीय है कि गुरुवार को मुख्यमंत्री के दौरे के बाद डीजीपी की ओर से आईसी रामपुरहाट और एसडीपीओ को सस्पेंड कर दिया गया है। इसके अलावा तृणमूल के ब्लॉक प्रेसिडेंट अनारूल हुसैन को भी पुलिस ने तारापीठ से गिरफ्तार किया।