
दक्षिण 24 परगना : कैनिंग थाना क्षेत्र के तालदी में डकैती की योजना बनाते पुलिस ने पांच डकैतों को गिरफ्तार किया है। उनके नाम राहुल कुद्दुस मोल्ला (42), हासेम घरामी (54), करीम अली लस्कर (44), बापन दास (25) और इमरान हसान मोल्ला (16) हैं। बारुईपुर पुलिस जिला के शीर्ष अधिकारी ने बताया कि कैनिंग थाने की पुलिस को गुप्त सूचना मिली कि तालदी इलाके के विश्वासपाड़ा में बुधवार की शाम डकैती के लिए पांच लोग एकत्रित हुए हैं, जिसके बाद पुलिस ने इलाके में छापामारी अभियान चलाकर डकैतों को गिरफ्तार कर लिया।