
जगदल : जगदल थाना अंतर्गत श्यामनगर गुड़दह निवासी शुभजीत दास (24) की मोबाइल चोर के संदेह में पीट-पीटकर हत्या कर देने के आरोप में पुलिस ने 5 अभियुक्तों को गिरफ्तार किया है। जगदल थाने की पुलिस ने मिली शिकायत पर तत्परता दिखाते हुए सभी अभियुक्तों को सोमवार की रात ही थाना इलाके से ही गिरफ्तार किया। उनके नाम शुभाशिष चक्रवर्ती, राजू घोष, अयन भट्टाचार्य, तपन दास बताये गये हैं। अभियुक्ताें को मंगलवार को बैरकपुर कोर्ट में पेश किया गया। कोर्ट ने उन्हें 5 दिनों की पुलिस हिरासत में भेज दिया। अभियुक्तों से किसी इरादे से राजमिस्त्री का काम करने वाले शुभजीत की पीट-पीटकर हत्या की है अथवा यह मामला गैर इरादतन हत्या का है, पुलिस ने दोनों ही बिंदुओं पर छानबीन शुरू की है।