
पांडवेश्वर : पाडेश्वर में बुधवार को बड़ा हादसा हुआ। अवैध कोयले के खनने में लगे 5 लोग खान में गिरे मलबे में दब गए। इसमें से 4 लोगों की मौत हो गई। एक व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हुआ है। घटना पश्चिम बंगाल के पांडवेश्वर में हुई है। मरने वाले सभी लोग एक ही परिवार के हैं. मृतकों की पहचान श्यामल बाउरी, पिंकी बाउरी, नटवर बाउरी और अन्ना बाउरी के रूप में की गई है। मामले की जानकारी मिलने के बाद लौदोहा और पांडबेश्वर थानों की पुलिस मौके पर पहुंची। रेस्क्यू ऑपरेशन चलाकर JCB की मदद से पत्थरों को हटाया गया। इसके बाद कहीं जाकर शवों को बाहर निकालने का काम शुरू हो सका घटना की जानकारी मिलने के बाद कई जन प्रतिनिधि भी मौके पर पहुंचे। घटनास्थल के आसपास लोगों की भारी भीड़ जमा हो गई है।अंडाल ताहिर अनवर के एसीपी ने भी घटनास्थल का दौरा किया।