
कोलकाताः राज्य में कोरोना वायरस के मरीजों का डिस्चार्ज रेट 92.80% पहुंच गया है। एक दिन में कोरोना वायरस के 3,557 नए मामले दर्ज हुए हैं। अब तक कोरोना वायरस के कुल मामले राज्य में 4,59,918 लाख हो गए हैं। पिछले 24 घण्टे में 3687 मरीजों को डिस्चार्ज किया गया। अब तक कुल 4,26,816 लोग कोरोना वायरस से ठीक हो चुके हैं।
एक दिन में 47 लोगों ने गवाई जान
पिछले 24 घण्टे में कोरोना वायरस के संक्रमण से 47 लोगों की मौत हो गई। कोरोना वायरस से मृतकों का आंकड़ा राज्य में 8,072 हो चुका है। कोरोना वायरस के सक्रिय मामलों की संख्या 25030 दर्ज की गई। एक दिन में 42367 लोगों के टेस्ट किए गए। राज्य में अब तक कुल 55,65,331 लाख लोगों की टेस्टिंग हो चुकी है। कोलकाता में एक दिन में 847 कोरोना वायरस के नए मामले सामने आए। इसके अलावा उत्तर 24 परगना जिले में 803 मामले दर्ज किए गए।
डेंटल सर्जन की कोरोना से मौत
कोरोना वायरस के संक्रमण से डॉ. रमेंदु घोष की मौत हो गई। वह दक्षिण दिनाजपुर के बालूरघाट में वरिष्ठ डेंटल सर्जन के तौर पर मशहूर थे। वह इंडियन डेंटल एसोसिशन नार्थ बंगाल शाखा के पूर्व अध्यक्ष भी रहे। इंडियन डेंटल एसोसिएशन वेस्ट बंगाल शाखा के सचिव डॉ. राजू विश्वास ने कहा कि कोरोना वायरस के कारण अब तक कई डेंटिस्ट की मौत हो चुकी है।