
बारासात : बंगाल में चल रहे हीट वेव का असर ऐसा दिख रहा है कि पिछले कुछ दिनों में गर्मी ने कईयों की जान ले ली है। तपिश के इस मौसम में बुधवार को बारासात के देगंगा में प्रार्थना के लिए लाइन में लगे 3 बच्चे बीमार हो गये। सिर घूमने से वे गिर पड़े। उनकी इस अवस्था को देखते हुए उन्हें विश्वनाथपुर प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र कर ले जाया गया जहां उन्हें सैलाइन चढ़ाया गया जिसके बाद उनकी अवस्था में सुधार होते देखा गया। उनकी जांच के बाद डॉक्टरों ने कहा कि डिहाइड्रेशन की वजह से ही ऐसा हुआ है। बताया गया है कि इसके बाद ही स्कूल प्रबंधन की ओर से बच्चों व उनके अभिभावकों को सचेत किया गया कि वे इस झुलसानेवाली गर्मी में बच्चों को उचित मात्रा में पानी, ग्लूकोज वॉटर दें ताकि उनकी तबीयत ना बिगड़े।