
कोलकाता : सागर दत्ता मेडिकल कॉलेज व हॉस्पिटल की प्रिंसिपल रहीं डॉक्टर हसी दास गुप्ता का गुरुवार को निधन हो गया। अस्पताल सूत्रों ने बताया कि वह कोविड-19 संक्रमित थीं। उन्हें कोलकाता मेडिकल कॉलेज व हॉस्पिटल में भर्ती करवाया गया था। उनके निधन से स्वास्थ्य महकमे में शोक की लहर है।
डॉ दासगुप्ता एक उत्कृष्ट स्वास्थ्य अधिकारी के साथ- साथ काफी मिलनसार मानी जाती थीं। वेस्ट बंगाल डॉक्टर्स फोरम के डॉ. राजीव पांडे ने बताया कि उनके निधन से सभी को काफी दुख पहुंचा है। कोरोना वायरस की जंग में फ्रंटलाइनर के रूप में तैनात हसी दास गुप्ता के निधन से एक बड़ी क्षति पहुंची है। वह कोलकाता मेडिकल कॉलेज व हॉस्पिटल में भी मेडिकल सुपर के रूप में अपनी परिसेवा दे चुकी थीं। कई अन्य जगहों पर भी डॉक्टर हसी दास गुप्ता अपनी सेवा दे चुकी थी।