
दिखाई जाएंगी 40 देशों की 163 फिल्में
सन्मार्ग संवाददाता
कोलकाता : 27वां कोलकाता अंतरराष्ट्रीय फिल्म फेस्टिवल का आज से शुरूआत होने जा रहा है। यह फिल्म फेस्टिवल 1 मई तक चलेगा। सीएम ममता बनर्जी आज 27वां काेलकाता अंतरराष्ट्रीय फिल्मोत्स का नजरूल मंच में उद्घाटन करेंगी। इस मौके पर फिल्म जगत के जाने माने अभिनेता व सांसद शत्रुघ्न सिन्हा सहित फिल्म जगत से जुड़े तथा टॉलीवुड की हस्तियां मौजूद रहेंगे। सुप्रसिद्ध फिल्म निर्माता सत्यजित राय की उत्कृष्ट कृति ‘अरण्येर दिन रात्रि’ उद्घाटन फिल्म के तौर पर दिखाई जाएगी। करीब 40 देशों की 163 फिल्में दिखायी जायेंगी। 27वें फिल्म महोत्सव का ‘फोकस कंट्री’ फिनलैंड है। केआइएफएफ के निदेशक राज चक्रवर्ती के मुताबिक फिल्म फेस्टिवल के दौरान कुल 163 फिल्में दिखाई जाएंगी जिसमें 104 फीचर फिल्में होंगी। उल्लेखनीय है कि फिल्म फेस्टिवल का पहले नवंबर 2021 में आयोजन होना था, लेकिन कोरोना वायरस संक्रमण के मामले बढ़ने के कारण इसे स्थगित कर दिया गया था।