
कोलकाता : बेनियापुकुर थानांतर्गत सीआईटी रोड स्थित एक मकान के निकट प्लास्टिक की झोपड़ी से 26 बम बरामद किए गए। कोलकाता पुलिस के एआरएस विभाग के अधिकारियों ने गुप्त सूचना के आधार पर छापामारी कर बम को बरामद किया है। पुलिस सूत्रों के अनुसार एआरएस अधिकारियों को गुप्त सूचना मिली थी कि कुछ लोगों ने चुनाव से पहले बेनियापुकुर इलाके में बम छिपाकर रखा है। उक्त सूचना के आधार पर पुलिस ने छापामारी कर एक झोपड़ी के अंदर से बम बरामद किये। यहां उल्लेखनीय है कि इससे पहले गुरुवार की रात करया के मस्जिद बाड़ी लेन से भारी मात्रा में बम बरामद किए थे। पुलिस की ओर से लगातार बम व हथियार तस्करों के खिलाफ अभियान चलाया जा रहा है।