
आसनसोल: आसनसोल नगर निगम सम्मेलन हॉल में गुरुवार को वायु गुणवत्ता प्रबंधन (एक्यूएम) की शहर स्तरीय कार्यान्वयन समिति (CLIC) और वार्षिक कार्य योजना 2022-23 पर एक महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई। इस दौरान वित्त वर्ष 2022 23 में खर्च किए जाने वाले साडे ₹250000000 को लेकर एक्शन प्लान बनाया गया।आसनसोल दुर्गापुर पुलिस के उपायुक्त मुख्यालय अंशुमान साहा, डीसी ट्रैफिक आनंद रॉय, एसीपी ट्रैफिक प्रदीप मंडल, एसीपी एसबी इप्सिता दत्ता, इंस्पेक्टर ( मोटर वाहन विभाग के एमवीआई) रिटन इस्लाम, वन विभाग के एडीएफओ शारदा साहा, सिंचाई विभाग के अधिकारी और अन्य अधिकारी उपस्थित थे।बैठक में पुलिस यातायात विभाग, मोटर वाहन पश्चिम बंगाल प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड यानी पर्यावरण विभाग, सिंचाई विभाग और अन्य विभागों के अधिकारियों ने भाग लिया।