
सन्मार्ग संवाददाता
कोलकाताः मतदाताओं की संख्या में वृद्धि के मामले में दक्षिण 24 परगना अव्वल है। आंकड़े यही दर्शाते हैं। चुनाव आयोग के अनुसार जिले में मतदाताओं की संख्या 8191400 लाख है। इसके बाद सबसे अधिक मतदाताओं की संख्या के मामले में उत्तर 24 परगना जिला है। यहां कुल मतदाताओं की संख्या 7975444 लाख है। तीसरे स्थान पर मुर्शिदाबाद जिला है। यहां कुल मतदाता इस बार 5489492 लाख हैं। यदि मतदाताओं की संख्या में वृद्धि के मामले में फीसदी के माध्यम से देखा जाए तो पश्चिम बर्दवान में 2.78% व पुरुलिया जिले में 2.69% मतदाता संख्या बढ़ी है। दरअसल कई राजनीतिक दलों ने कई जिलों में मतदाताओं की संख्या में अस्वाभाविक वृद्धि के आरोप लगाए हैं। इसे लेकर काफी चर्चा भी रही है। हालांकि चुनाव आयोग ने स्पष्ट किया है कि किसी प्रकार से अब मतदाताओं की संख्या को लेकर कोई भी नई सूची या जांच प्रक्रिया नहीं होगी। इसकी वजह है कि मतदाताओं की संख्या में नए नाम जोड़ने व नाम मिटाने को लेकर लंबा समय दिया गया था। मूल्यांकन के बाद ही मतदाताओं की संख्या जारी की गई है। ऐसे में संभावना है कि इस बार के विधानसभा चुनाव में कुल मतदाताओं की संख्या 73294980 करोड़ रहेगी।
कुछ जिलों पर नजर
जिले- मतदाता- नए नाम जुड़े- मतदाता वृद्धि
पश्चिम बर्दवान- 2231749- 60261- 2.78 %
पुरुलिया- 2274737- 59529- 2.69 %
दक्षिण 24 परगना-8191400- 186219- 2.33 %
उत्तर 24 परगना- 7975444- 151611- 1.94 %
मुर्शिदाबाद- 5489492- 104783- 1.95 %
कुल मतदाताओं की संख्या- 73294980 करोड़ (2.01 % वृद्धि)