
कोलकाता : तृणमूल के राज्यसभा सांसदों की निधि से राज्यभर में विकास कार्य तेजी से चल रहा है। यह कहना है सीएम ममता बनर्जी का। बुधवार को उन्होंने सांसद निधि द्वारा कोलकाता नगर निगम के सहयोग से 66 अत्याधुनिक एंबुलेंस को नवान्न से हरी झंडी दिखायी। इनमें 25 लाइव सेविंग क्रिटिकल केयर एंबुलेंस तथा 41 एंबुलेंस शामिल हैं। ये सभी एंबुलेंस महानगर समेत जिलों में थाना क्षेत्रों के तहत काम करेंगे। इस मौके पर सीएम ने कहा कि वे स्वयं सांसद फंड के काम पर नजर रखती हैं। उन्होंने कहा कि काफी बेहतर तरीके से काम हो रहा है।
बस स्टैंड, सीसीटीवी, वॉच टावर व भारी संख्या में दमकल की गाड़ियां
लोगों की सुविधा तथा सुरक्षा व्यवस्था के मद्देनजर करीब 20 करोड़ रु. की सांसद निधि से काम चल रहा है। सीएम ने कहा कि स्टेट हाईवे पर बस स्टैंड का काम पीडब्ल्यूडी विभाग देख रहा है, विभिन्न जगहों पर 7 करोड़ की लागत से बस स्टैंड का निर्माण होगा। 11 करोड़ के खर्च से कोलकाता व आसपास के क्षेत्रों में सीसीटीवी तथा वॉच टावर लगाये जाएंगे। वॉच टॉवर जादवपुर, ठाकुरपुकुर सहित विभिन्न क्षेत्रों में लगाये जाएंगे। इसके साथ ही विभिन्न जिलों के लिए जल्द ही करीब 125 दमकल की गाड़ियों को भी हरी झंडी दिखायी जाएगी।
इस मौके पर मेयर व मंत्री शोभन चटर्जी, फिरहाद हकीम, अरूप विश्वास, राज्य के मुख्य सचिव मलय दे, गृह सचिव अत्रि भट्टाचार्य, डीजीपी वीरेंद्र, सुरक्षा सलाहकार सुरजीतकर पुरकायस्थ सहित अन्य कई अधिकारीगण उपस्थित थे।