
बैरकपुर : किसी का सरकारी काम करवाने, तो किसी को नौकरी दिलवाने का झांसा देकर उनसे रुपये ठगने वाले दो ठगों को मंगलवार की रात नोआपाड़ा थाने की पुलिस ने गिरफ्तार किया। बताया गया है कि अभियुक्त प्रदीप राजवंशी को पुलिस ने श्यामनगर इलाके से गिरफ्तार किया। वह मुख्य रूप से जगदल का निवासी बताया गया है। वहीं ठगी के कई और मामलों में पुलिस ने अभियुक्त अनूप घोष को भी मंगलवार की रात ही जगदल इलाके से गिरफ्तार किया। अभियुक्तों को बुधवार को बैरकपुर कोर्ट में पेश कर पुलिस ने हिरासत में लिया है।